रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा अचानक रायपुर पहुंची हैं. बताया जा रहा है कि पीसीसी को दौरे की जनाकारी नहीं है. कुमारी सैलजा मुख्यमंत्री निवास में आपात बैठक ले रही हैं. मीटिंग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत मंत्रिमंडल के सदस्य शामिल हैं.

इस अचानक मीटिंग को लेकर सियासी गलियारे में खलबली मच गई है. कुमारी सैलजा मुख्यमंत्री निवास में बैठक ले रही हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मोहन मरकाम, मंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री मोहम्मद अकबर और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सीएम हाउस में मौजूद हैं.

डॉ. रमन सिंह ने सरकार पर साधा निशाना

वहीं इस बैठक को लेकर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शैलजा के अचानक दौरे पर कहा कि प्रभारी आते हैं तो कुछ ना कुछ विषय को लेकर आते हैं. प्रदेश में हलचल हो रही है, एक महत्वपूर्ण विषय वो भी है. छत्तीसगढ़ में करप्शन रोज-रोज उजागर हो रहे हैं.