Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वर्ष 2023-24 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा दिनांक का कार्यक्रम जारी करते हुए परीक्षा आयोजन की तैयारी बोर्ड द्वारा की जा रही है।
इन तिथियों पर होगी परीक्षा
बोर्ड द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन 9 सितंबर, 2023 को, कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन 17 सितंबर, 2023 को, संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) व संविदा नर्स (जीएनएम) सीधी भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन 24 सितंबर, 2023 को क्रमशः सुबह व शाम की पारी में होगा, संगणक सीधी भर्ती परीक्षा -2023 व पर्यवेक्षक (महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन 14 अक्टूबर, 2023 क्रमशः सुबह व शाम की पारी में होगा, कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा-2023 व सुपरवाइजर (महिला अधिकारिता विभाग) भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन 21 अक्टूबर, 2023 को क्रमशः सुबह व शाम की पारी में होगा।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उप-कारापाल सीधी भर्ती परीक्षा-2023, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) सीधी भर्ती परीक्षा-2023, पर्यवेक्षक महिला सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के लिए परीक्षाएं दिसंबर माह में, कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2023, प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन अगले वर्ष जनवरी 2024 में, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-III (अल्पसंख्यक मामलात विभाग) भर्ती परीक्षा-2023, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2023, पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2023, जिलेदार( सिंचाई विभाग) सीधी भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन फरवरी 2024 में होगा।
उक्त परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथा समय जारी कर दिया जाएगा। नवीनतम एवं अद्यतम सूचनाओं की जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.rssb.rajasthan.gov.in का अवलोकन करें।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…