सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन की बर्खास्त संविदा सहायक इंजीनियर हेमा मीणा मामले में लोकायुक्त ने कई विभागों को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है। लोकायुक्त पुलिस ने पंजीयन विभाग, बिजली विभाग, परिवहन विभाग, नगर निगम और बैंकों को पत्र लिखकर अब तक की डिटेल मांगी है। बैंक डिटेल्स से लोकायुक्त पता लगाएगी कि हेमा के खाते से नकदी कितनी बार कहां-कहां पहुंची। लोकायुक्त पंजीयन विभाग से जानकारी लेगी कि हेमा ने किस किस रिश्तेदार के नाम संपत्ति खरीदी है। वहीं आरटीओ से हेमा के 20 वाहनों की डिटेल्स मांगी गई है, जिसमें कई लग्जरी गाड़ियां है।
दरअसल, मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन (Police Housing Corporation) में संविदा सहायक इंजीनियर हेमा मीणा (contract assistant engineer) के घर बीते गुरुवार को लोकायुक्त ने छापा मारा था। कार्रवाई में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अब तक की कार्रवाई में दो एकड़ जमीन में आलीशान फार्महाउस, करीबन 70 विदेशी नस्ल के कुत्ते, 70 महंगी गिर गाय, 10 लग्जरी कारें, करोड़ों के कृषि उपकरण, साढ़े 10 लाख का सोना, नकदी, महंगी शराब बरामद हुए हैं। संपत्तियों के कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
हेमा मीणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में संविदा सहायक इंजीनियर साल 2010 से 2013 और फिर 2016 से अब तक पदस्थ थी। करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाला यह परिवार भी मध्यमवर्गीय परिवार की तरह इनकम टैक्स चुकाता था। केंद्रीय जांच एजेंसी के रडार पर आई हेमा मीणा के खिलाफ आयकर विभाग भी भ्रष्टाचार की जांच करेगा। आयकर विभाग ने लोकायुक्त को पत्र लिख जानकारी मांगी है। ब्रीफ नोट के आधार पर आयकर विभाग मीणा के पांच सालों के टैक्स असेसमेंट करेगा।