नेहा केशरवानी, रायपुर. छत्तीसगढ़ में मौसम का पारा चढ़ता जा रहा है. प्रदेश में दिन का तापमान 45 डिग्री के पार जा चुका है. वहीं रात का पारा 25 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया गया है. मंगलवार को भी मौसम गर्म रहेगा और पारा 42 डिग्री से ज्यादा रहने की संभावना है. प्रदेश में आ रही शुष्क हवा के कारण मौसम गर्म हो रहा है.

जिलों की बात करें तो सबसे ज्यादा गर्म जिला जांजगीर जिला है. जहां का तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस है. वहीं राजनांदगांव का तापमान 42.9 डिग्री, मुंगेली का 44.8, दुर्ग का 43.6, रायगढ़ का 43.8 डिग्री सेल्सियस है. इधर रायपुर का तापमान 42.8, बिलासपुर का 42.2, जगदलपुर का 38 डिग्री, दंतेवाड़ा – 41.9, बस्तर – 41℃, बिजापुर – 42℃, कांकेर – 41.3℃, जशपुर – 40.4, कोरिया – 43.3, बलौदाबाजार – 43.6℃ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.