अजय शर्मा/शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव को भले ही एक साल से ज्यादा का वक्त हो, लेकिन मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अभी से बड़ा ऐलान कर दिया है। दिग्गी ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी कहेगी तो मैं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं।
दरअसल, सिवनी जिले के दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी आदेश देगी तो गुना लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। मैं कांग्रेस का सिपाही हूं, जो पार्टी कहेगी वो ही करूंगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैं फिलहाल राज्यसभा सांसद हूं, चुनाव लड़ने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन पार्टी कहेगी तो जरूर लड़ूंगा।
बता दें कि 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बगावती देवर दिखाते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। उनके साथ कई विधायक और मंत्री में बीजेपी का दामन थामा था, इस वजह से कमलनाथ की सरकार 15 महीने में ही गिर गई थी। तब से सिंधिया कांग्रेस के निशाने पर आ गए है। कांग्रेस नेता लगातार उन पर हमला बोल रहे हैं। इस बीच दिग्विजय सिंह का यह ऐलान एमपी के सियासी पारा को बढ़ा दिया है। अगर दिग्गी सिंधिया के खिलाफ मैदान में उतरने हैं तो दोनों नेताओं के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
MP Set Exam: सेट एग्जाम की तारीख में बदलाव, अब 27 अगस्त को होगी परीक्षा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक