गर्मियों के दौरान पालतू जानवरों पर ज्यादा ध्यान देना जरूरी है।इसका कारण है कि उन्हें भी इस मौसम में हमारी ही तरह डिहाइड्रेशन से लेकर सनबर्न जैसी कई तरह के स्वास्थ्य जोखिमों का सामना करना पड़ सकता है।
आइए आज हम आपको पालतू जानवरों की देखभाल से जुड़ी 5 सामान्य गलतियां बताते हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने पालतू जानवर को गर्मी की मार से सुरक्षित रख सकते हैं।
ग्रूमिंग और हाइजीन गलत होना
गर्मियों में अपने कुत्ते के शरीर के सारे बाल हटाने से बचें क्योंकि उनका कोट उन्हें ज्यादा गर्मी और सनबर्न से बचाता है।कुत्तों की त्वचा नाजुक होती है और उन्हें ज्यादा नहलाना भी नहीं चाहिए।वहीं बिल्लियों को अधिक बार ब्रश करने से उन्हें अत्यधिक गर्मी के कारण होने वाली समस्याओं से बचाया जा सकता है।हालांकि, यह भी ध्यान रखें कि इस्तेमाल की जाने वाली सनस्क्रीन या वाइप आपके पालतू जानवरों के लिए सुरक्षित हों।
सही खान-पान न होना
गर्मी आपके पालतू जानवरों के पाचन तंत्र को प्रभावित करती है इसलिए प्रोबायोटिक्स से भरपूर ठंडे खाद्य पदार्थों को उनकी डाइट में शामिल किया जाना चाहिए।तरबूज और दही गर्मियों के कुछ अच्छे व्यंजन हैं।पशु चिकित्सकों की टैस्टिंग में पास किए हुए सूखे और गीले भोजन का सेवन करवाना भी आपके पालतू जानवरों के लिए बेहतरीन है, जो पोषक तत्वों से भरपूर और गर्मी के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
हाइड्रेशन का ध्यान न रखना
पानी एक मात्र ऐसा पेय पदार्थ है, जो मनुष्यों के साथ जानवरों के शरीर को भी नैचुरल तरीके से स्वस्थ रखने में मदद करता है।इसलिए नियमित तौर पर अपने पालतू जानवर को पर्याप्त पानी पिलाना सुनिश्चित करें ताकि वह गर्मी की समस्याओं के चपेट में न आ सकें। अगर आपके पास कुत्ता है तो उसका जोर-जोर से हांफना, लार निकालना और परेशान होना दर्शाता है कि उसके शरीर में पानी की कमी हो गई है।
रोजाना अपने पालतू जानवर को न टहलाना
नियमित तौर पर पालतू जानवरों को सैर करवाना बहुत जरूरी है, लेकिन अभी गर्मी का मौसम है तो उसे सुबह और दोपहर के समय बाहर सैर करवाने से बचे।बेहतर होगा कि आप शाम के समय अपने कुत्ते को किसी पार्क में घुमाने के लिए लेकर जाएं क्योंकि इस समय धूप नहीं होती है। इसी तरह जिस दिन गर्मी बहुत ज्यादा हो तो अपने पालतू जानवर को घर में ही घुमाएं या फिर कुछ मिनट उसके साथ खेलें।
कार में सुरक्षा का इंतजाम न होना भी है गलती
अगर आप छुट्टियों या वीकेंड पर अपने पालतू जानवर के साथ कार में रोड ट्रिप पर जा रहे हैं तो यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप कार में सुरक्षा का पूरा इंतजाम करें, खासकर अगर आपके पास छोटा कुत्ता है।उदाहरण के लिए कार में कुत्ते के लिए एक बैरियर होना चाहिए। अगर आपके पास बैरियर नहीं है तो रोड ट्रिप पर निकलने से पहले इसका इंतजाम कर लें।इसके अलावा, कार में पालतू जानवरों के पसंदीदा खिलौने भी रखें।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…