प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले में इन दिनों चोरों का हौसले बुलंद है. चोरों ने कवर्धा के घोटिया मार्ग पर स्थित एक सूने मकान की दीवार तोड़कर घर में रखे लगभग 26 लाख रुपये ले उड़े. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि, परिवार कवर्धा में ही अपने रिस्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था. तभी मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने मकान के पीछे से दीवार तोड़कर घर के अंदर रखे लगभग 26 लाख रुपये ले भागे. परिवार जब कार्यक्रम से वापस आया तो घर में चोरी की घटना देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

परिवार के सदस्य ने बताया कि, कुछ दिनों पहले जमीन बेची थी, उसी की रकम घर पर रखी थी. वहीं घटना की सूचना पर कवर्धा पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस को चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

इसे भी पढ़ें-