संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Leader of Opposition Dr. Govind Singh) ने विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टिकट बांटने में ना मेरी चलेगी, ना ही पीसीसी चीफ कमलनाथ की.. सर्वे में जिसका नाम आगे आएगा, उसी को टीकट दिया जाएगा।
MP Set Exam: सेट एग्जाम की तारीख में बदलाव, अब 27 अगस्त को होगी परीक्षा
दरअसल, विधानसभा की तैयारियों में जुटे नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ गोविंद सिंह एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को उमरिया पहुंचे। जहां उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई। साथ ही टिकट के लिए उम्मीदवारी पेश करने वाले नेताओं से भी चर्चा की।
वहीं मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने टिकट को लेकर कहा कि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने तय किया है कि विधानसभा वार सर्वे कराया जाएगा। जिनका नाम सर्वे में जनता के बीच से आएगा, उसी को आगामी चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाएगा। टिकट वितरण में ना मेरी चलेगी, ना कमलनाथ की चलेगी। सर्वे में जिसका नाम आगे आएगा उसी को टिकट मिलेगा।
कांग्रेस में शामिल होने की ‘सजा’! अब माउंटेनियर मेघा परमार को सांची ने ब्रांड एंबेसडर से हटाया
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता अभी से मैदान में उतर गए हैं। वो लगातार अलग-अलग जिलों का दौरा कर जनता की नब्ज टटोल रहे हैं। साथ ही कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनको जीत के मंत्र दे रहे हैं।
होटल में लगी आग, जिंदा जला मालिक: चाय बनाते समय भट्टी से उठी लपटों की चपेट में आया, मौके पर तोड़ा दम
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक