रामपुर. समाजवादी पार्टी (सपा) नेता मोहम्मद आजम खान का एक बार दर्द झलका है. मंगलवार को आजम खान ने कहा कि जौहर यूनीवर्सिटी के छात्रों के लिए उन्होंने दुनिया भर से पुस्तकें एकत्र की थी, इस नेक काज के एवज में उन्हें भारत रत्न के सम्मान से नवाजा जाना चाहिए था मगर उनकी पहचान आज ‘किताब चोर’ की बना दी गई है.

दरअसल, आजम खान मदर्स-डे पर जौहर यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान आजम खान ने कहा कि पूरी दुनिया से किताबें चुराकर लाया था, इसके लिए उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए था. बल्कि इसके उलट उन्हें किताबों का चोर बनाकर मुल्जिम बना दिया गया. इस पर भी न मेरा इरादा बदला है और न ही रास्ता. हमने अभी हिम्मत नहीं हारी है. उन्होंने कहा कि किताबें चोरी करके पढ़ने वाले साइंटिस्ट, मिसाइल मैन और कामयाब इंसान बने हैं.

आजम खान ने कहा कि जब से यूनिवर्सिटी अस्तित्व में आई है तब से लेकर आज तक, यूनिवर्सिटी, स्टाफ, हमारे और छात्रों के खिलाफ कहीं एक रिपोर्ट भी नहीं है. लेकिन ऐसा होने के बावजूद दुनिया की यह इकलौती यूनिवर्सिटी की मिसाल है, जहां गेट पर पुलिस का टेंट लगा हुआ है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus