शब्बीर अहमद, भोपाल। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency, NIA) की टीम ने टेरर फंडिग (terror funding) मामले में देशभर के कई शहरों में छापा मारा है। एनआईए ने गैंगस्टर और खालिस्तानियों के ठिकानों पर दबिश दी है। इसमें मध्यप्रदेश के शहर भी शामिल है। विदेश में बैठे गैंगस्टर टेरर फंडिग कर दहशत फैलाने की फिराक में थे। इनपुट मिलने के बाद NIA ने देश के 100 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है।
जानकारी के मुताबिक, एमपी के बड़वानी (Barwani) और भिंड (Bhind) जिले में छापे की सूचना है। बड़वानी के वरला में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनते है। वरला से खालिस्तानियों, नक्सलियों और आतंकियों को हथियार सप्लाई करने का इनपुट मिला था। जिसके बाद एनआईए की टीम ने रेड (NIA raid) मारी है। बताया जा रहा है कि यहां इलाका सिकलीगरों का है।
बताया जा रहा है कि भिंड से एक व्यक्ति को एनआईए ने गिरफ्तार किया है, वहीं बड़वानी में सिकलीगर से एक युवक की गिरफ्तारी हुई है। बड़वानी में गोलू उर्फ टोनी और कई अलग-अलग नाम बदलने वाले व्यक्ति के घर कार्रवाई चल रही है। लोकल पुलिस भी तैनात है। वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि 2022 के एक केस के मामले में इन्वेस्टिगेशन चल रही है। पूरी जांच होने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
भिंड जिले के एंडोरी थाना अंतर्गत शेरपुर गांव में जतेन्द्र सिंह पिता नरेन्दर सिंह के यहां पूछताछ करने पहुंची है। एनआईए ने बैंक खातों में विदेशी मुद्रा का बड़ा लेनदेन होने के कारण पूछताछ की। जतेंद्र सिंह के पिता नरेंन्द्र सिंह बतौर प्राइवेट बस चालक के रूप में नौकरी करते हैं। एनआईए की टीम ने मौके पर पहुंचकर पता लगाया यह बैंक खातों में पैसा कहां से आया और क्यों आया। स्थानीय लोगों की मानें तो नरेंद्र सिंह के पुत्र विदेश में रहते है और वहीं से खातों में मोटा लेनदेन हुआ है।
मध्यप्रदेश के अलावा दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित अन्यों राज्य में NIA ने दबिश दी है। बता दें कि करीब 2 महीने पहले भी उज्जैन (Ujjain) में टेरर फंडिंग को लेकर एनआईए ने छापा मारा था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक