नई दिल्ली. चारधाम यात्रा के दर्शन के लिए 15 मई को रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 30 लाख से अधिक पहुंच गया है. इस कारण सरकार को भीड़ नियंत्रण करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगानी पड़ रही है. 15 से 25 मई तक 2.79 लाख यात्रियों ने केदारनाथ धाम के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है. चारोंधाम की यात्रा के लिए 15 मई तक 30 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं.
इतना ही नहीं केदारघाटी में लगातार मौसम खराब होने से बारिश और बर्फबारी हो रही है. इसे देखते हुए सरकार ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई है . जबकि ऑफलाइन काउंटर पर यात्रियों को रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिल रही है. ताकि बिना रजिस्ट्रेशन के आने वाले यात्री चार धामों के दर्शन किए बगैर वापस न लौटे. 25 अप्रैल से 15 मई तक केदार धाम में कुल 2,89, 149 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. केंद्र की आधिकारिक वेवसाइट पर मौसम की जानकारी प्रत्येक दिन साझा की जा रही है. 22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में आठ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर किए हैं. चारधामों में औसतन प्रतिदिन 40 हजार यात्री दर्शन कर रहे हैं. मंदिर में रात का नजारा मंत्रमुग्ध कर देने वाला है.