अभिषेक सेमर, तख़तपुर। मुख्यमंत्री भपेश बघेल अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर बेहद संजीदा नजर आ रहे हैं. प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में गौठान से जुड़ी औऱ गौठान की उपलब्धियों को लेकर प्रत्येक विधानसभा में आम जनता को योजना की जानकारी सहित अधिकारियों से गौठान से जुड़ी योजना का फीडबैक ले रहे हैं, लेकिन बिलासपुर जिले में इस योजना को पलीता लगाया जा रहा है. रसूखदार पर कार्रवाई करने से अधिकारी कतरा रहे हैं, बेबस नजर आ रहे हैं.
हालांकि की ऐसा नहीं है कि ग्रामीणों ने विरोध नहीं किया. ग्रामीणों ने अपनी बात लगातार कर रहे हैं और जिम्मेदारों तक शिकायत भी पहुंचा चुके हैं, लेकिन बिलासपुर जिले के तख़तपुर के अधिकारियों के कान में जू तक नहीं रेंगा और ना वे इस प्रोजेक्ट पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए कोई पहल कर पाए. न ही रसूखदार पर कार्रवाई की गई. आलम तो ये है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लग रहे पलीता पर चर्चाएं जोरों पर हो रही है.
दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर जिले के तख़तपुर के बीजा गांव का है. जहां 2020 – 21 में गौठान निर्माण करवाया गया था. बाकायदा गाँव में इस गौठान संचालन को लेकर गौठान समिति का भी गठन किया गया था. यहां गोबर बेचकर के लोग मुनाफा भी हासिल किए हैं. इसके अतिरिक्त वर्मी खाद और गौ मूत्र का भी केंद्र बनाया गया, लेकिन इन दिनों बिलासपुर के चर्चित रसूखदार के द्वारा अपने प्राइवेट लैंड में जाने के लिए गौठान में हुए लाखो के चैन फैंसिंग पोल को तोड़ कर कब्जा किया जा रहा है.
साथ ही वहां के ग्रामीणों के निस्तारी डबरी को भी पाट कर रास्ता बनाया जा रहा है. इससे आहत ग्रामीण लोग शिकायत लेकर फरियाद लगाने जिम्मेदार अधिकारी तक पहुंचे, लेकिन अब तक आंख नहीं खुली है, बल्कि धृतराष्ट्र की तरह आंखों में पट्टी बांध कर रसूखदार के कारनामो को बढ़ावा दे रहे हैं.
वहीं इस मामले में ग्राम पंचायत बीजा सरपंच रामकुमार टंडन ने बताया कि गौठान में लगे पोल को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा तोड़ा गया है, जिसकी सिकायत मैं थाने में किया हूं. रामेश्वर साहू ने बताया कि गांव की निस्तारी डाबरी और वहीं बने गौठान को कब्जा कर बिलासपुर के एक रसूखदार ने अपनी निजी जमीन में जाने के लिए रास्ता बनाया है, जो बिल्कुल भी गलत है, जिसकी शिकायत में अधिकारियों से किया हूं.
ग्रामीण मंगल कोलाम ने बताया कि ग्राम पंचायत बीजा में लगातार हमारे अधिकारों का हनन और निस्तारी जमीन का कब्जा जोरो पर है जिसकी शिकायत कई बार कर चुके हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है, जिससे हम दफ्तरों के चक्कर काटने में मजबूर होते हैं. हमारा सुनने वाला कोई नहीं है.
इस पूरे मामले को लेकर तखतपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू से जब अवैध कब्जा के विषय मे बातचीत की गई तो एसडीएम सुरज कुमार साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत बीजा में गौठान की जमीन पर किसी व्यक्ति के द्वारा गौठान में हुए चैन फैंसिंग पोल को तोड़कर रास्ता बनाने की शिकायत मिली है, जिसकी जांच कराकर रिपोर्ट मांगा गया, अगर किसी व्यक्ति के द्वारा गौठान में छेड़छाड़ किया होगा तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
साथ ही एसडीएम सूरज कुमार ने अवैध कब्जा धारियों को दो टुक में कहा है कि शासन को चूना लगा रहे भू माफिया के इन हरकतों को क्षेत्र में बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा. बहरहाल, देखना होगा की हमेशा की तरह सिर्फ जांच ही करवाई जाएगी या संबंधितों जे ऊपर कार्रवाई होगी.
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…
- रेत माफियाओं का गजब का कारनामा: अवैध रेत परिवहन के लिए निजी जमीन पर बनवा दी सड़क, मालिक की शिकायत पर प्रशासनिक जांच तेज
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक