सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में सरकारी जमीन (Government Land) पर अतिक्रमण (Encroachment) कर अवैध बीयर बार (Illegal Beer Bar) को ढहा दिया है। लोगों ने बार के विरोध में सड़कों पर उतरकर धरने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर बार को हटा दिया है।
दरअसल, भोपाल के कटारा हिल्स (Katara Hills) की रजत गोल्डन कॉलोनी (Rajat Golden Colony) में सरकारी जमीन पर अवैध बीयर बार संचालित किया जा रहा था। जिसकी शिकायत रहवासियों ने पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर से की थी। लोगों का कहना था कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बांस और छप्पर से हट बनाकर बीयर बार बनाया गया था।
रहवासियों ने कहा था कि यहां शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती थी। इससे कॉलोनी के लोगों को काफी परेशानी होती थी। वहीं शिकायत के बाद जिला प्रशासन (district administration) ने बुधवार को जेसीबी (JCB) चलाकर अवैध बीयर बार का गिरा दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक