हुंडई मोटर इंडिया अपने नए मिनी एसयूवी Hyundai Exter को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. बीते कुछ दिनों से कंपनी लगातार इस एसयूवी के तमाम टीजर जारी कर रही है, जिसमें इससे जुड़ी कुछ ख़ास फीचर्स से पर्दा उठ रहा है. Hyundai Exter का अब एक नया टीजर जारी हुआ है, जिसके अनुसार इसमें कई ऐसे सेग्मेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे जो कि इसके प्रतिद्वंदी मॉडलों में नहीं मिलते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि, ये एसयूवी साइज में भले ही छोटी हो लेकिन इसके फीचर्स बेहद ही शानदार होंगे.
खास है 6 एयरबैग का फीचर
स्टैण्डर्ड तौर पर 6 एयरबैग के साथ आना एक्सटर के लिए एक बहुत बड़ा प्लस पॉइंट है, क्योंकि आमतौर पर अधिक लागत होने के कारण इस सेगमेंट में 6 एयरबैग नहीं मिलते हैं और यहां तक कि कुछ हाई सेगमेंट की एसयूवी कारें भी इस सुविधा के साथ नहीं आती हैं.
इसके अलावा इस सेगमेंट में पहली बार किसी एसयूवी को इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC) और बर्गलर अलार्म सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. अन्य सेफ्टी फीचर्स में थ्री-लाइन सीट बेल्ट, सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, ईबीडी के साथ एबीएस, कीलेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर और ESS शामिल हैं.
Hyundai Exter में इंजन
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी कि इस कार में 3 पावरट्रेन ऑप्शन्स दिए गए हैं. कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन (E20 Fuel Ready) और स्मार्ट ऑटो AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) और 1.2 लीटर का Bi-fuel Kappa petrol और सीएनजी इंजन दिया गया है, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है.
कंपनी ने जानकारी दी है कि ये कार 5 ट्रिम ऑप्शन के साथ आएगी. इसमें EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट शामिल है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार की कीमत से खुलासा नहीं किया है. बता दें कि ये कार इसी साल जून में या जून महीने के बाद लॉन्च हो सकती है.
कितनी है कीमत
ह्यूंदै की ओर से एक्सटर को अभी लॉन्च किया जाना है. इसके कुल पांच वैरिएंट कंपनी ऑफर करेगी और फिलहाल 11 हजार रुपये में इसकी बुकिंग करवाई जा सकती है. वहीं दूसरी ओर टाटा की पंच एसयूवी की शुरूआती कीमत 5.99 लाख रुपये है और इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 9.51 लाख रुपये है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक