कवर्धा. दुष्कर्म के बाद युवती का अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ बोड़ला थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की.

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि अरोपी राजेन्द्र चन्द्रवंशी ने वर्ष 2022 में मंगल सूत्र पहनाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया था. इस दौरान चुपके से आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बना लिया था, जिसके बाद मेरी विधिवत विवाह भोरमदेव महोत्सव के दौरान 21 मार्च 2023 को मेरी मर्जी से परिवार के सदस्यों ने दूसरे व्यक्ति से कराया.

पीड़िता के मुताबिक, कुछ समय बाद आरोपी राजेन्द्र चन्द्रवंशी ब्लैकमेल करते हुए पीड़िता से पहले जैसे शारीरिक संबंध बनाने जोर कर रहा था. पीड़िता ने इनकार किया तो युवक ने अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दिया.
घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने परिवार को बताई. उसके बाद परिजन के साथ बोड़ला थाना पहुंचकर आरोपी राजेन्द्र चन्द्रवंशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. वहीं बोड़ला पुलिस ने मामले को गंभीर से लेते हुए आरोपी राजेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर 24 घंटे बाद आरोपी राजेन्द्र चन्द्रवंशी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया.