ऐसा सभी के साथ कभी न कभी जरूर हुआ होगा, जब खाना खाते वक्त मुंह में बाल (hair in food) आ गया हो. ऐसा होना आम बात जरूर है, लेकिन अगर यही बार-बार होने लगे तो सचेत हो जाएं क्योंकि यह किसी बड़ी मुसीबत का संकेत भी हो सकता है. अगर आपके खाने के साथ अक्सर ऐसा होता है , तो सावधान हो जाएं, बड़ी मुसीबत का संकेत हो सकता है.
खाना खाते वक्त जब बाल निकलता है तो अक्सर हम खाने से बाल को निकाल कर फेंक देते हैं और खाना खा लेते हैं. हालांकि, कई लोग उस खाने को फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह किसी बड़ी मुसीबत का संकेत हो सकता है. यानी ऐसा अगर कभी-कभी होता है, तो ठीक है, लेकिन अकसर होने लगे तो सचेत हो जाएं. अगर आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ है, तो आइए बताते हैं इसकी वजह और आप इस परेशानी से कैसे बच सकते हैं.
खाने में बाल निकलने का मतलब (hair in food)
खाने में बाल निकलना किसी को भी पसंद नहीं आता, क्योंकि इससे खाने में गंदगी आती है. हालांकि, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बाल न सिर्फ खाने को दूषित करता है, बल्कि ये जिंदगी में किसी बड़ी मुसीबत के बारे में भी बताता है. खाने में लगातार बालों का निकलना बुरा माना जाता है. इससे पता चलता है कि व्यक्ति राहु के बुरे असर से प्रभावित है. व्यक्ति के ऊपर जब राहु भारी हो जाता है, तो उसके खाने में अकसर बाल निकलने लगते हैं.
खाने में बाल निकलना देता है पितृ दोष का संकेत (hair in food)
खाना खाते समय कभी-कभी बाल का निकलना आम है. यदि किसी एक ही व्यक्ति के खाने में बार-बार बाल निकलता है तो ये पितृ दोष का संकेत भी हो सकता है. खासतौर पर यदि पितृ पक्ष के दौरान ऐसा होता है तो ये संकेत देता है कि आपके मृत पूर्वज आपसे नाराज हैं. ऐसे में आपको पितृ दोष से निवारण के लिए काम करना चाहिए और पितरों की शांति के लिए पूजन करना चाहिए.
खाने में बाल निकलें तो क्या करें?
खाना बनाते वक्त अकसर यही सलाह दी जाती है कि बालों को बांध कर ही खाना पकाएं ताकि खाने में बाल न गिरें, क्योंकि यह सेहत के लिए ठीक नहीं होता. हालांकि, ज्योतिष शास्त्र में यह सेहत के साथ राहु के बुरे असर को आपकी ज़िंदगी में बढ़ा देगा. इसलिए इससे बचने के लिए जब खाने में बाल निकलें, तो उस खाने को न खाएं. उसे फेंके नहीं बल्कि चिड़िया या जानवर को खिला दें.
राहु कैसे पहुंचाता है नुकसान?
- जिस व्यक्ति पर राहु जब भारी हो जाता है, तो उसे आर्थिक नुकसान या पैसों की बर्बादी होने लगती है. फिर वो चाहे कितनी भी मेहनत या कोशिश कर ले उसके हाथ पैसा टिकता नहीं.
- सिर्फ इतना ही नहीं राहु व्यक्ति के गलत व्यवहार के लिए भी ज़िम्मेदार होता है. जिन लोगों पर राहु भारी होता है, वे गुस्से या अपनी भाषा पर कंट्रोल नहीं रख पाते. इसी वजह से लोगों के साथ उनके संबंध भी खराब होने शुरू हो जाते हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें