Rajasthan News: प्रदेश के जोधपुर में 17 छात्रों के साथ मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज़ (MES) में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.67 करोड रुपये की ठगी हुई है। बता दें कि इस संबंध में उदय मंदिर के थाने में शिकायत भी दर्ज हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि जोधपुर के भोपालगढ़ के 17 छात्रों के साथ की गई इस ठगी के पीछे उत्तरप्रदेश की एक ठग गैंग ने है। जब छात्रों के पास कोई ऑफर लेटर नहीं आया, तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

भोपालगढ़ के सुनील नायक और उसके 16 अन्य दोस्तों ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। ठगी का शिकार बेरोजगार युवाओं बताया कि उन्होंने 2021 में जोधपुर के भोपालगढ़ में कोचिंग सेंटर और फिटनेस सेंटर शुरू किया था। उत्तर प्रदेश के प्रतापनगर निवासी वरुण कुमार शुक्ला उनके संपर्क में आया। वरुण ने बताया कि वह प्लेसमेंट एजेंसी चलाता है और विदेशों में भी नौकरी लगवाता है। ठग वरुण ने सुनील को बताया कि मिलिट्री में वैकेंसी है और इसके लिए 11 लाख रुपये लगेंगे। सुनील और उसके 16 दोस्तों ने मिलाकर 1.67 करोड रुपये वरुण को दे दिए।

वरुण को सबसे पहले पावटा स्थित अरोड़ा रेस्टोरेंट में सुनील ने 10 लाख रुपये की पहली किस्त दी। उसके बाद वरुण शुक्ला को नवंबर 2021 में उत्तर प्रदेश जाकर 77 लाख रुपए दिए। फिर महीने के अंत में कोलकाता जाकर 10 लाख रुपए दिए। दिसंबर में उन्हें फिजिकल टेस्ट के नाम पर कोलकाता बुलाया गया था। बकायदा फिजिकल टेस्ट भी लिया गया। 44 लाख रुपये और लिए गए। कोलकाता में वरुण शुक्ला के साथ कुछ और लोग भी मौजूद थे। इनमें नितेश रंजन, अजय, नवीन, भारद्वाज, राघवेंद्र सहित शामिल थे। फिजिकल टेस्ट के साथ कोलकाता में युवाओं के डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की कार्यवाही भी हुई। फिजिकल टेस्ट के बाद सभी छात्र जोधपुर लौट आए।

छह महीने गुजरने के बाद जब इनके पास कोई कॉल लेटर नहीं आया तब जाकर सभी को ठगी का अहसास हुआ। जब बेरोजगारों ने वरुण पर दबाव बनाया, तो उन्हें 13 अक्टूबर 2022 को 50 लाख रुपये का चेक वापस दिया। मगर वह चेक बाउंस हो गया। बाद में वरुण और उसके साथियों ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस में इसकी शिकायत की।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें