राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Capital bhopal) पहुंचे छत्तीसगढ़ विधान सभा (Chhattisgarh Legislative Assembly) के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Leader of Opposition Narayan Chandel) ने भूपेश सराकार पर जमकर निशाना साधा है। मोदी के जीवनी पर आधारित मोदी स्टोरी कार्यक्रम में शामिल होने पहुचे चंदेल ने भोपाल बीजेपी (BJP) कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि सीजी की भूपेश बघेल की सरकार हर मोर्चे पर असफल और विफल साबित हुई है। वहां दो हजार (2000) करोड़ का शराब घोटाला हुआ है। कहा कि यह हम नहीं कह रहे ईडी ने अपने प्रेस को नोट में जारी किया है। यह शराब घोटाला बहुत सुनियोजित हुआ है, जिसकी चर्चा पूरे देशभर में हो रही है। कांग्रेस ने पिछले चुनाव में वादा किया था कि हम शराबबंदी करेंगे। शराबबंदी तो लागू नहीं हुआ मगर कोरोना काल में सरकार ने घर-घर में दारू पहुंचाई, पूरा एक रैकेट काम कर रहा है।
चंदेल का आरोप है कि नकली होलोग्राम बना कर, शराब सरकार चलाती है। हर दुकान पर 2 पेटी रखी जाती है। एक सप्लायर के खजाने में जाता था और एक भूपेश बघेल के किसी व्यक्ति के यहां जाता था। यह भ्रष्ट सरकार है। जनता के बीच में इसकी मान्यता नहीं है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक