प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यानी गुरुवार को ओडिशा को बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने ओडिशा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है. यह ट्रेन पुरी से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक चलाई जाएगी. इस मौके पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और राज्यपाल के अलावा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे. यह देश की 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. इसके साथ ही वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से पीएम मोदी ने करीब 8,000 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया.
गौरतलब है कि यह ओडिशा की पहली और पश्चिम बंगाल की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. इससे पहले हावड़ा न्यू-जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में पहली बार बंगाल को वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन का तोहफा मिला था. पुरी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन बाकी वंदे भारत की तरह हफ्ते में 6 दिन चलेगी. केवल गुरुवार को ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा.
तय करेगी 500 किलोमीटर की दूरी
हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस साढ़े 6 घंटे में 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. ट्रेन के टाइमिंग की बात करें तो यह हावड़ा से पुरी के बीच (22895) सुबह 6.10 मिनट पर हावड़ा से चलकर दोपहर 12.35 पर पुरी पहुंच जाएगी. इसके बाद (22896) दिन में 1.50 मिनट पर पुरी से चलकर राज 20.30 मिनट पर हावड़ा पहुंच जाएगी. ये गाड़ी पुरी से हावड़ा के बीच खोर्धा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर-क्योंझर रोड, भद्रक, बालेश्वर और खड़गपुर पर रूकेगी.
पुरी हावड़ा मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन इस साल 28 अप्रैल को हुआ था और यह सफल ट्रायल था. ट्रेन का ट्रायल रूट हावड़ा से पुरी और फिर वापसी का था. ट्रायल रन के बाद ओडिशा के वाणिज्य और परिवहन मंत्री टुकुनी साहू ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पुरी-हावड़ा, पुरी-राउरकेला और भुवनेश्वर-हैदराबाद मार्गों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की मांग की थी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहली बार 2019 में दिल्ली से वाराणसी के लिए शुरू की गई थी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक