Rajasthan News: पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जिसका असर पूरे प्रदेश में दिखाई दे रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से 22 मई से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की भविष्यवाणी की है।
बता दें कि राजस्थान में फिर से आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा। प्रदेश में बदले मौसम के कारण लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है। मगर धूल भरी आंधी और बारिश के साथ ओले गिरने के कारण लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से हो रही बरसात और आकाशीय बिजली के कारण कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके है और कई घायल हो चुके हैं।
इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में एक बार फिर से आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज राजधानी जयपुर सहित दौसा, सीकर, हनुमानगढ़, चूरू, अलवर झुंझुनूं, बीकानेर, गंगानगर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिले के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ बरसात की संभावना है। इसी के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की संभावना है।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। 22 मई से एक बार फिर अधिकांश जिलों में आंधी-बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। 19 और 21 मई को प्रदेशभर के अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा। साथ ही तापमान में 2-3 डिग्री बढोतरी होने की संभावना है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…