जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन के बीच Film के निर्देशन लक्ष्मण उतेकर बाद खुलासा किया है. यह खुलासा उनकी आने वाली Film को लेकर है जिसमें एक बार फिर से Vicky Kaushal नजर आने वाले हैं. खास बात यह है कि इस Film में बेहद अलग भूमिका में नजर आएंगे. इस Film में Vicky Kaushal छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे, जो लोगों को बेहद खास होगी.

इस Film की शूटिंग अक्टूबर 2023 में शुरू होगी. इन दिनों Film जरा हटके जरा बचके का लोगों में काफी बज है. इन सबके बीच निर्माता ने अपने दर्शकों को आने वाली Film छत्रपति संभाजी महाराज को लेकर खुशखबरी दी है. Read More – Rakhi Sawant की जान को खतरा, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा …

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन से फ्री होते ही लक्ष्मण उतेकर छत्रपति संभाजी महाराज के प्री-प्रोडक्शन पर काम करेंगे. उन्होंने इस पर बहुत काम किया है और अब स्क्रिप्ट को और धार दे रहे हैं. Read More – Today’s Recipe : साउथ इंडियन डिश को इटेलियन ट्विस्ट देते हुए बनाएं Cheese Dosa, यहां जानें रेसिपी …

विक्की है बेहद उत्सुक

Film में अपने किरदार को लेकर विकी कौशल बेहद उत्सुक हैं. वह सारी चीजें करना चाहते हैं जो एक महाराज ने होनी चाहिए. कुल मिलाकर वह अब और हॉर्स राइडिंग, तलवारबाजी पर फोकस करने वाले हैं. Vicky Kaushal छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाने के लिए काफी उत्साहित है. वह इस भूमिका के लिए अपना सब कुछ देने के लिए तैयार है.