रायपुर. छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभागों में प्रमोशन की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है. नगरीय निकायों में भी पदोन्नति के रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सभी निगम कमिश्नर और सीएमओ को प्रमोशन के लिए निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही दो टूक में कहा गया है कि अगर पदोन्नति की कार्रवाई नहीं की जाती है, तो संबंधित कार्यालय प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में पदोन्नति के संबंध में भी समीक्षा की जाएगी.
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक दिनांक 20.04.2023 एवं 21.04.2023 को मंत्रीजी ने निर्देश दिये थे कि स्थानीय नगरीय निकाय में पदोन्नति के काफी पद रिक्त है. जिन पर निकायों द्वारा पदोन्नति की कार्रवाई नहीं की गई है, जो प्रशासनिक दृष्टि से उचित नहीं है.
समस्त निकायों को निर्देशित किया जाता है कि आपके निकाय अन्तर्गत पदोन्नति के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए तत्काल विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित कर पदोन्नति की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण की जाये. जिन प्रकरणों पर शासन की पुष्टि आवश्यक है उनके पूर्ण प्रस्ताव तैयार कर नियमानुसार संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास के माध्यम से शासन को भिजवाना सुनिश्चित करें.
इन निर्देशों के बावजूद यदि पदोन्नति की कार्रवाई नहीं की जाती है तो संबंधित कार्यालय प्रमुख के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. नगरीय निकायों की आगामी समीक्षा बैठक में पदोन्नति के संबंध में समीक्षा की जाएगी.
देखिये आदेश-
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें