Karnatak CM: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए गुरूवार देर शाम तक तक कर्नाटक के सीएम के नाम को लोकर औपचारिक जानकारी सामने नहीं आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि कर्नाटक में ढाई-ढाई साल वाले फार्मूले के तहत सीएम की जिम्मेदारी सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को दी जाएगी. लेकिन अब पार्टी ने अपना अंतिम फैसला कर लिया है, जिसमें सोनिया गांधी ने अहम रोल अदा किया है.
Also Read This News:
- कौन हैं वो चार गुजराती… जिन्हें गृहमंत्री अमित शाह ने बताया देश का गौरव…
- Horoscope Of 19 May : इस राशि के जातक आज करेंगे कोई धार्मिक काम, हो सकता है आकस्मिक विवाद, जानिए अपनी राशि …
लेकिन अब कांग्रेस ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया. तय फॉर्मूले के मुताबिक, सिद्धरमैया मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री होंगे. इस बीच, बेंगलुरु में गुरुवार रात तक कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सिद्धरमैया को नेता चुना गया, इसके बाद उन्होंने राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. शपथ ग्रहण समारोह शनिवार दोपहर 12.30 बजे होगा.
इस फैसले को तय करने में सोनिया गांधी की अहम भूमिका रही. पार्टी के करीबी सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में खबर है कि सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच सहमति बनाना आसान नहीं रहा. डीके आखिर तक मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी करते रहे. कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने शिवकुमार से बात की, उनके समझाने के बाद शिवकुमार उप मुख्यमंत्री पद लेने को तैयार हो गए. हालांकि शिवकुमार प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे.
शपथ ग्रहण में कई पार्टियों को न्योता
कर्नाटक में जीत से उत्साहित कांग्रेस बेंगलुरु से विपक्षी एकता का संदेश देने की तैयारी में है. पार्टी ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, उद्धव ठाकरे समेत तमाम बड़े नेताओं को न्योता भेजा है.