वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. जिले की धार्मिक नगरी रतनपुर में मानवता को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है. रतनपुर के वार्ड क्रमांक 6 गिरजावन हनुमान मंदिर प्रवेश द्वार के पास स्थित सुलभ सौचालय के अंदर छः महीने का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि शौचालय शीट के अंदर भ्रूण को डालकर छिपाने का प्रयास किया गया. लेकिन वह बीच में ही फंस गया और अंदर नहीं जा पाया. यह मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, आज सुबह मोहल्ले के लोग शौच के लिए सुलभ शौचालय गए तो भ्रूण को देखा. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना रतनपुर पुलिस को दी. घटना की सूचना पर रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है. पूर्ण विकसित भ्रूण लड़की प्रतीत हो रही है.
रतनपुर पुलिस भ्रूण मिलने की घटना को अवैध संबंधों से जोड़कर देख रही है. उनका मानना है कि अवैध संबंधों के कारण होने वाली बदनामी को छिपाने के लिए भ्रूण को यहां फेंका गया है. बहरहाल, रतनपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें