समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 3 के अंतर्गत कोली मोहल्ले के रहवासियों को पानी के लिए संघर्ष (struggle for water) करना पड़ रहा है। ये तस्वीरें सरकार को नल जल योजना की आईना दिखाती है। यह हालात जिला मुख्यालय पर है, तो ग्रामीण क्षेत्रों पर पानी को लेकर क्या स्थिति होगी। इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
स्थानीय मोहल्ले के निवासी महिला दुर्गाबाई ने बताया कि दिन भर मजदूरी करने के बाद शाम को जब अपने घर लौटते हैं। खाना बनाने के लिए ड्रम उठाकर तो कोई बाइक पर ड्रम लटका कर पानी लेने के लिए फिल्टर प्लांट पहुंचता है। तब जाकर घर में पानी आता है। लोगों का कहना कि पिछले 1 महीने से परेशान हो रहे। पानी के लिए कई बार स्थानीय पार्षद को भी इस समस्या के बारे में आवेदन कर चुके हैं। इसके बाद भी इस समस्या का कोई भी हल नहीं हो रहा है।
मोहल्ले में सीवरेज लाइन के लिए पूरी सड़क खोदी गई थी, उसी समय से नलों के कनेक्शन कट गए थे, तब से पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। मोहल्ले के एक दो लोग हैं जिनके नल कनेक्शन चालू है, लेकिन वहां भी 4 से 5 दिनों में नल में पानी आता है। कभी नगर पालिका टैंकर आ भी जाता है तो 300 से 400 लोगों के बीच एक टैंकर पानी से किसी की जरूरत पूरी नहीं होती।
नगर पालिका सीएमओ से जब फोन पर चर्चा की गई तो सीएमओ भूपेंद्र खेत का कहना था कि टाइम टेबल चेंज किया गया है। फिल्टर प्लांट में मोटर जल गई थी। कल से उसे ठीक करवा लिया गया है। कोली मोहल्ले में 1 महीने से पानी के लिए लोग परेशान थे। यह आपके माध्यम से पता चला है। यदि सीवरेज के कारण नल कनेक्शन काटे हैं तो उन्हें जल्द जुड़वाया जाएगा और पानी दे गुलेरी उपलब्ध करवाया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक