नितिन नामदेव, रायपुर. राजधानी में गुंडे-बदमाश जमकर उत्पात मचा रहे हैं. दबंगों के रंगदारी का ताजा मामला कुशालपुर क्षेत्र से आया है. यहां ब्रिज के पास चाय दुकान संचालक के साथ बदमाशों ने जमकर मारपीट की. घायल युवक का इलाज AIIMS में जारी है. वहीं मारपीट की वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, डीडी नगर थाना क्षेत्र कुशालपुर ब्रिज स्थित चाय दुकान में बीती रात 10 बजे के आसपास मारपीट की घटना हुई. रात ज्यादा होने पर दुकानदार भुनेश्वर साहू अपनी दुकान बंद कर रहा था. तभी दो लोग आए और सिगरेट मांगी. जिस पर भुनेश्वर साहू ने कहा कि अभी दुकान बढ़ा रहा हूं नहीं दे सकता. इस बात को लेकर दोनों युवकों ने भुनेश्वर साहू के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट में घायल भुनेश्वर साहू के शरीर में चोटें आई हैं. जिसका इलाज एम्स अस्पताल में जारी है.

इस पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए वारदात के आधार पर पुलिस आरोपी की शिनाख्त कर तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

देखिये मारपीट का वीडियो-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें