Rajasthan News: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड ने गुरुवार शाम को अचानक ही 12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र नतीजे  rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

अब कॉमर्स और साइंस के नतीजों के बाद आर्ट्स के नतीजों का इंतजार है। साइंस और कॉमर्स से ज्यादा स्टूडेंट्स आर्ट्स स्ट्रीम के हैं। इस साल कॉमर्स का 96.60% और साइंस का रिजल्ट 95.65% रहा।

बता दें इन दोनों विषयों के लिए करीब तीन लाख छात्र शामिल हुए थे। 21 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स आरबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल थे, इनमें ढ़ाई लाख साइंस में और कॉमर्स और आर्ट्स में मिलाकर करीब 8 लाख बच्चे हैं। फिलहाल अब आर्टस के नतीजों का सभी को इंतजार है। इसके अलावा 10वीं परीक्षा में 10 लाख 68 हजार 383 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। आरबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 9 से 12 अप्रैल के बीच आयोजित थी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें