कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election) से पहले नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को लेकर सियासत गरमा गई है। ताजा मामला नाथूराम गोडसे की जयंती को लेकर है। जहां हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) के कार्यकर्ता ग्वालियर (Gwalior) की मुस्लिम बाहुल्य इलाके में जयंती मनाने के लिए पहुंचे। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने नाथूराम गोडसे की तस्वीर के साथ उस युवक को अपनी कस्टडी में ले लिया। वहीं हिंदू महासभा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिख कर देश मे गोडसे की मूर्ति लगाने की मांग की है।
दरअसल, आज महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की114वीं जयंती है। जिसे लेकर आज ग्वालियर में एक बार फिर से हंगामा खड़ा हो गया है। सुबह ग्वालियर की जलाल खा की गोठ के एक मंदिर में हिंदू महासभा के कार्यकर्ता गोडसे की तस्वीर और हार फूल लेकर पहुंचे थे। गोडसे की तस्वीर को लेकर पूजा पाठ शुरू करने ही वाले थे कि आनन-फानन में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंच गया और सार्वजनिक तौर पर जयंती मनाने से रोक दिया।
जो कार्यकर्ता तस्वीर लेकर वहां पूजा पाठ करने वाले थे। उनको अपनी कस्टडी में लेकर हिंदू महासभा के कार्यालय पहुंचा दिया। हालांकि मुस्लिम बस्ती में उनके द्वारा फल वितरण कर जयंती मनाई। पुलिस का कहना है की महासभा ने किसी भी प्रकार के आयोजन की अनुमति नहीं ली है।
ग्वालियर में नाथूराम गोडसे की जयंती को लेकर हिंदू महासभा का कार्यालय दौलतगंज के बाहर भारी पुलिस फोर्स है तैनात किया गया है। महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज (Jaiveer Bhardwaj) ने पुलिस को चेतावनी दी है की वह हर हाल में पूजा का कार्यक्रम करेंगे। इसके साथ ही हिंदू महासभा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी भी लिखी है। जिसमें नाथूराम गोडसे की मूर्ति हर जिले में स्थापित करने की मांग की गई है।
बीजेपी ने झाड़ा पल्ला
हिंदू महासभा की गोडसे जयंती पर बीजेपी ने पल्ला झाड़ लिया है। मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसी को कोई नहीं रोक सकता। जिसको जो मनाना है मनाओ। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि उनका अपना सब्जेक्ट है, उनसे पूछिए, हमारी तरफ से जय श्री राम। वहीं लाल सिंह आर्य ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। फिलहाल गोडसे की जयंती मनाने को लेकर माहौल गर्म है। अब ऐसे में देखना यही है कि पुलिस और महासभा के बीच में किस तरह की सहमति बनती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक