Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे। उन्होंने धरना दे रहे पहलवानों से मुलाकात की। बता दें कि महिला पहलवान रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई दिनों से प्रदर्शन कर रही है।
सचिन पायलट ने इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के युवा, नौजवान, पहलवान, किसान खुशहाल नहीं है तो देश कैसे खुशहाल हो सकता है। बीजेपी के शासन में किसान और युवा दोनो ही परेशान है। बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ राजस्थान के कुछ विधायकों ने भी पहलवानों से मुलाकात की।
सचिन पायलट ने मुलाकात के दौरान कहा कि पिछले 27 दिन से हमारे नौजवान साथी और देश के गौरव धरने पर बैठे हैं। देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करने वाले खिलाड़ी लंबे समय से अपनी पीड़ा को लेकर लंबे समय से बैठे हैं। इनके साथ अन्याय हुआ है। गुहार लगाने के बाद भी इन्हें न्याय नहीं मिला है।
उन्होंने आगे कहा कि आज मुझे बेहद दुख है कि हमारे साथी संकट में है। जिनकों अखबार या टेलीविजन में देखकर हमें फख्र होता है। आज उनके साथ अन्याय हो रहा है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सचिन पायलट के साथ विधायक रामनिवास गांवड़िया और मुकेश भाकर भी मौजूद थे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…