Rajasthan Crime News: जोधपुर. लाखों रुपए के लेन-देन को लेकर मामा व भांजे में चल रहे विवाद के बीच डांगियावास कस्बे में घर के बाहर ट्रक चालक भांजे पर गोली चला दी गई, लेकिन गनीमत रही कि वो बच गया. डांगियावास थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

पुलिस के अनुसार डांगियावास निवासी ट्रक चालक पप्पाराम पुत्र कोजाराम जाट का अपने मामा भंवरलाल व गुजरात निवासी मुरारी के बीच लेन-देन का विवाद है. 16 मई की रात मामा व उसके दो पुत्र और दो अन्य व्यक्ति पप्पाराम के घर के बाहर आए. हिसाब करने के लिए चालक को फोन कर घर से बाहर बुलाया गया. उसके बाहर आते ही एक व्यक्ति ने पिस्तौल निकाली और पप्पाराम पर गोली चला दी, लेकिन गोली उसके पास से होकर निकल गई और उसकी जान बच गई.

जान से मारने की धमकियां देकर सभी भाग गए. पुलिस ने भंवरलाल, उसके पुत्र राकेश व बलराम, गुजरात निवासी मुरारी और दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया. थानाधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि लेन-देन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है. नामजद दो-तीन जनों को बुलाया गया तो वे थाने में पेश हो गए. एक व्यक्ति गायब है. जिस पर संदेह है. मौके पर एक खाली कारतूस मिला है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें