रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे खरोरा क्षेत्र से सनसनीखेज मामले सामने आया है. यहां पेड़ से लटकती एक युवक और युवती की लाश मिली है. दोनों की एक ही फंदे में लटकी मिली लाश से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. यह मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, खरोरा थाना अंतर्गत घिवरा गांव निवासी योगेश्वरी धीवर उम्र लगभग 24 वर्ष और सुरेंद्र धीवर उम्र करीब 19 वर्ष की पेड़ पर लटकती हुई लाश मिली है. बताया जा रहा है दोनों मृतक सगे देवर-भाभी हैं. दोनों एकसाथ गुरुवार की रात लगभग 10 बजे के आसपास घर से निकले थे. जहां आज घर से कुछ दूर खेत में दोनों की पेड़ पर एक ही रस्सी से लटकती लाश मिली. गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है.
मामले में देवर-भाभी के बीच प्रेम संबंध होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. फिलहाल दोनों ने एक साथ आत्महत्या की है या फिर किसी ने हत्या कर लटकाया है, पुलिस जांच कर रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें