अजयारविन्द नामदेव, शहडोल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) जिले के सीधी अमझोर वन परिक्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथियों का आतंक बढ़ने लगा है। अभी हाल में ही रहवासी इलाके में दस्तक दिए हाथियों का झुंड़ ने जंगल में तेंदू पत्ता बिन रही एक ग्रामीण महिला पर हमला कर दिया। हमले महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, जिले के अमझोर वन परीक्षेत्र के बिनाइका गांव की 40 वर्षीय महिला राम काली बाई सुबह बसनागरी जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गई थी। इस दौरान उसे अंदाजा नहीं था कि जिस जगह वह तेंदूपत्ता तोड़ रही है, उसी तरफ जंगली हाथी मौजूद है। जंगली हाथी ने महिला को देखते ही उस पर हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। किसी तरह से वह अपनी जान बचाकर भागी। जिसके बाद उसे जयसिहंगर अस्पताल ले जाया गया था। जहां महिला की हालत ज्यादा नाजुक होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
इस घटना से बिनाइका गांव के लोग दहशत में हैं। वहीं वन विभाग के द्वारा क्षेत्र से लगे आसपास के गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है। साथ ही यह भी बोला जा रहा है कि घर से खेतों की ओर और जंगल की ओर ज्यादा दूर ना जाए। वहीं वन विभाग हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुआ है और जंगली हाथियों को जंगल की ओर भागने की कोशिश की जा रही है। बता दें इसके पहले भी शहडोल आए हाथियों के अलग-अलग दल ने अब तक 9 से अधिक ग्रामीणों के मौत के घाट उतार चुके हैं।
मामले में शहडोल सीसीएफ एलएल उईके का कहना है कि वे अभी छुट्टी से आए है। उन्हें मामले की जानकरी नहीं है।अमझोर वन परिक्षेत्र के रेंजर तरुण सिह का कहना है कि हाथियों के मूवमेंट बिनाइका की ओर है। कितनी संख्या में है ये पता लगाने का प्रयास कर रहे। तेंदू पत्ता तोड़ रही एक महिला पर अटैक किया है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
MP BSc Nursing Exam: फॉर्म भरने के बाद थर्ड ईयर की परीक्षा कैंसिल, स्टूडेंट्स में आक्रोश
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक