आरिफ कुर्रेशी,श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) के बड़े-बाड़े से तीन और चीतों (Cheetah) को खुले जंगल में रिलीज कर दिया गया है. अब कूनो के खुले जंगल में चीतों की संख्या 3 से बढ़कर 6 हो गई है, जबकि बडे बाड़े में चार शावकों सहित 15 चीते अभी भी मौजूद है. जिन्हें जल्द ही खुले जंगल में छोड़े जाने का निर्णय चीता टास्क फोर्स के अधिकारी लेंगे.

दरअसल जिन चीतों को जंगल में छोड़ा गया है, उनके नाम अग्नि, वायु और दामिनी है. दामिनी मादा है, जबकि अग्नि और वायु नर चीते हैं, जो अब खुले जंगल में दूसरे चीतों की तरह तेज रफ्तार में फर्राटे भर सकेंगे. अपने पसंदीदा जानवर का शिकार करके भोजन भी कर सकेंगे.

MP में कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर सियासी बवालः कांग्रेस ने किया पलटवार, नूरी खान बोलीं- कभी आईना गौर से देखना, आपका चेहरा पशुतुल्य हो गया

यह पर्यटकों के लिए भी खुशी की खबर है, क्योंकि पर्यटक लंबे समय से कूनों में चीतों का दीदार करने का इंतजार कर रहे हैं. अब जब 6 चीते खुले जंगल में हैं, तो अब पर्यटकों को भी उनका दीदार होगा. क्योंकि चीते रफ्तार की राजा है, जो कहीं भी पर्यटकों को रफ्तार में फर्राटे भरते हुए नजर आ सकते हैं.

MP : बेटियों के बाद अब बेटों को भी ई स्कूटी देगी सरकार, सीएम शिवराज ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में की घोषणा

छोड़े गए चीतों की निगरानी के लिए वन अमले के अलावा सुरक्षा कर्मी भी मौजूद हैं. जो उनकी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे. इस बारे में कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश शर्मा से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus