Gujrat News: अहमदाबाद. गुजरात के सूरत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी पत्नी की हत्या करने से पहचे बीच-बचाव करने आई बेटी पर ताबड़तोड़ 17 वार कर उसकी हत्या कर दी, वहीं पति और 3 बेटे को भी पिता ने नहीं छोड़ा. ये चारों भी घायल बताए जा रहे है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. ये पूरा विवाद छत में सोने को लेकर शुरू हुआ था.


मृतिका

 सूरत जिले के कडोदरा में छत पर सोने को लेकर पति- पत्नी के बीच झगड़ा हुए झगड़े के बाद पति ने खूनी खेल खेला. उसने 19 वर्षीय बेटी की चाकू से 17 वार कर हत्या कर दी और पत्नी और बेटों को घायल कर दिया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. कडोदरा जीआइडीसी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक बिहार के सीवान जिले के अमरपुर गांव का रहने वाला मजदूर परिवार लंबे समय से कड़ोदरा के सत्यम नगर इलाके में रह रहा हैं. परिवार में पति रामानुज महादेव साहू (उम्र 45), पत्नी रेखादेवी (उम्र 40), बेटी चंदाकुमारी (उम्र 19), तीन बेटे सूरज (उम्र 16), धीरज (उम्र 14), विशाल (उम्र 12) शामिल हैं. रामानुज मिल में मजदूर कर परिवार का गुजारा चलाता है.

पति के हमले से बचने के लिए रेखादेवी बिल्डिंग की छत पर चली गई तो रामानुज भी उसके पीछे गया और रेखादेवी पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई. रामानुज ने बीच-बचाव करने आए तीनों बेटे सूरज, धीरज और विशाल पर भी चाकू से वार किए और उन्हें भी घायल कर दिया. परिवार पर हमला करने के बाद वह बिल्डिंग से नीचे उतर गया और कहीं चला गया. 108 एंबुलेंस में घायलों को चलथान अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ऐसे शुरू हुआ पति-पत्नी में झगड़ा

गुरुवार रात गर्मी अधिक होने के कारण पत्नी रेखादेवी ने पति से छत पर सोने को कहा. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा शुरू हो गया. पत्नी से विवाद के बाद वह घर से निकल गया. कुछ मिनटों के बाद वह हाथ में मांस काटने का चाकू लेकर आया और तुझे मार डालूंगा ऐसा कह कर रेखादेवी पर हमला करने वाला था, तभी बेटी चंदाकुमारी अपनी मां को बचाने के लिए पहुंची तो रामानुज ने क्रोधित होकर बेटी पर हमला कर दिया. उसने चंदा पर एक के बाद एक 17 वार किए. खून से लथपथ चंदा कुमारी नीचे गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.