Mahatma Gandhi statue unveiled in Japan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जापान के हिरोशिमा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण (Mahatma Gandhi in Hiroshima) किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि विश्व कल्याण के लिए महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलना ही हम सभी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस मौके पर अन्य गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित कीं.
पीएम मोदी जापान के दौरे पर हैं. यहां वह जी-7 की बैठक में हिस्सा लेंगे. महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए जापान यात्रा के दौरान मुझे महात्मा गांधी की प्रतिमा के अनावरण का अवसर मिला.
इसके लिए मैं जापान सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं. लोगों को राष्ट्रपिता के आदर्शों पर चलकर विश्व कल्याण के पथ पर अग्रसर होना चाहिए. यही राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
उन्होंने कहा, ‘यहां स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा दूर-दूर तक अहिंसा के विचार का प्रसार करेगी. मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि कुछ समय पहले जापान के प्रधानमंत्री को उपहार में दिए गए बोधि वृक्ष का पौधा यहां हिरोशिमा में लगाया गया है. यहां आने वाले लोग बोधि वृक्ष और शांति के महत्व को समझ सकेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं महात्मा गांधी का सम्मान करता हूं. आज के समय में भी हिरोशिमा का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं. आज दुनिया जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद से पीड़ित है. इन समस्याओं का समाधान करने की आवश्यकता है.
हिरोशिमा के मेयर मत्सुई काजुमी ने कहा, ‘महात्मा गांधी बहुत सम्मानित व्यक्ति थे, जिन्होंने जीवन भर अहिंसा को अपनाया. उनकी यह प्रतिमा इस शहर के लिए बहुत मायने रखती है, क्योंकि हमारी इच्छा महात्मा गांधी की नीति से बिल्कुल मेल खाती है.
पीएम मोदी शुक्रवार को छह दिवसीय दौरे पर रवाना हुए. इस दौरान वह जापान में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वे पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर जाएंगे जहां फिजी के पीएम रोबुका से मुलाकात का कार्यक्रम है.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पीएम मोदी अपनी यात्रा के अंत में क्वाड समिट में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. अपने कार्यक्रम के मुताबिक वह ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…
- रेत माफियाओं का गजब का कारनामा: अवैध रेत परिवहन के लिए निजी जमीन पर बनवा दी सड़क, मालिक की शिकायत पर प्रशासनिक जांच तेज
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक