Rajasthan News: RBI द्वारा 2 हजार के नोट बंद करने के निर्णय लिए जाने के बाद राजस्थान के मंत्रालय से लगे योजना भवन की एक बंद आलमारी से 2.31 करोड़ कैश बरामद किया हुए।
इसी के साथ ही एक किलो वजन की सोने की बिस्किट भी जब्त की गई है। बता दें कि इस घटना की जानकारी मिलते ही सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि इतना कैश योजना भवन के बेसमेंट में रखी गईं अलमारियों से बरामद किया गया है।
मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सीएम अशोक गहलोत को इस घटना की जानकारी दे दी है। बता दें कि योजना भवन में आईटी विभाग, आधार-यूआईडी के दफ्तर हैं। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है। जांच के लिए टीम का गठन कर लिया गया है।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के अनुसार बेसमेंट से नकदी और सोना मिला है। , जहां ई-फाइलिंग प्रोजेक्ट के तहत फाइलों को स्कैन कर डिजिटाइज किया जाता है वहीं दो अलमारियां बंद थीं, उनकी चाबियां नहीं मिल रही थीं। चाबियां नहीं मिलने पर अलमारियों को लॉक को तोड़ दिया गया। एक अलमारी में फाइलें मिलीं, जबकि दूसरी अलमारी में एक ट्रॉली सूटकेस मिला। ट्रॉली सूटकेस को खोलकर देखा गया तो उसमें नोट भरे हुए थे। जिसके बाद कर्मचारियों ने अशोक नगर थाने को सूचना दी। नोट गिनने की मशीन से सारे नोटों की गिनती की गई। साथ ही, एक किलो सोने के बिस्किट भी मिले हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…