गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के बाद अगले तीन दिन तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके बाद 23 मई से राहत के आसार हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले हफ्ते की शुरुआत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।
इससे 23 और 24 मई को बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से छुटकारा मिलेगा।
26 मई से दो पश्चिमी विक्षोभ होंगे सक्रिय
26 मई से दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाले है. जिससे एक बार फिर तापमान में गिरावट आने वाली है. 23 मई की रात को भी एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. जिसकी वजह से 24 व 25 मई को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश से मध्यम बारिश होने तक की संभावना है. इसके साथ ही 27 और 28 मई को पश्चिमी विक्षोभ के असर से 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने वाली है, इसके साथ ही हल्की बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है.
नौतपा नहीं सताएगा ज्यादा
मौसम विभाग के अनुसार 25 मई से 2 जून तक नौतपा रहने वाला है, लेकिन 28 मई तक बारिश की गतिविधियां होने से तापमान में गिरावट आने वाली है. इसके बाद तापमान में फिर बढ़ोतरी होने वाली है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई जा रही है कि नौतपा ज्यादा सताने वाला नहीं होगा.
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ
- धान खरीदी के बीच अन्नदाताओं का फूटा गुस्सा: SDM को सौंपा ज्ञापन, मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी! जानें क्या है मामला
- बिलासपुर सेंट्रल जेल बनेगी देश की पहली ईको-फ्रेंडली जेल: कैदियों को दिया जा रहा रिसाइक्लिंग का प्रशिक्षण
- ‘ये अजीब अनपढ़ों वाली बात करते हैं’, महाविकास अघाड़ी की हार पर सांसद रवि किशन का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा ?
- इंतहा हो गई इंतजार की… वंदे भारत ट्रेन हुई इतनी लेट कि पटरी पर बैठ गए यात्री, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट