स्पोर्ट्स डेस्क– फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच इन दिनों अपने चरम पर है, हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, फुटबॉल के इस खेल में कब क्या हो जाए कौन से टीम बाजी जीत ले जाए कुछ कह नहीं सकते, दुनिया में फुटबॉल के इस खेल के प्रति लोगों की इतनी दीवानगी क्यों है, इसका अंदाजा इस बड़े उलटफेर से ही लगाया जा सकता है। फीफा वर्ल्ड कप में मंगलवार को बड़ा उलटफेर हो गया, डिफेंडिंग चैंपियन जर्मनी टूर्नामेंट के पहले ही राउंड से बाहर हो गई है। जिसके बाद जर्मनी के फैंस के निराश हो गए हैं।
जर्मनी उलटफेर का शिकार
फीफा वर्ल्ड कप में मंगलवार को जर्मनी के लिए अहम मुकाबला था, जहां पिछली बार की चैंपियन टीम जर्मनी को अगले राउंड में जाने के लिए जीत जरूरी थी, मुकाबला साउथ कोरिया के साथ था। और मैच में साउथ कोरिया ने 2-0 से जीत हासिल कर, जर्मनी को हरा दिया, इस हार के साथ ही जर्मनी की टीम फीफा वर्ल्ड कप 2018 में पहले राउंड से ही हारकर बाहर हो गई, हलांकि साउथ कोरिया की टीम इस जीत के बाद भी अगले राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी, लेकिन फीफा वर्ल्ड कप में जर्मनी को हराकर अपने लिए टूर्नामेंट को यादगार जरूर बना दिया। दोनों ही गोल साउथ कोरिया ने मैच के आखिरी मिनट में किए हैं, इंजुरी टाइम में साउथ कोरिया ने बैक टू बैक दो गोल दागकर मैच अपने नाम कर लिया।
1938 के बाद पहली बार हुआ है ऐसा
1938 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब चार बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी की टीम वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड से हारकर बाहर हो गई।
हलांकि इससे पहले भी डिफेंडिंग चैंपियन वर्ल्ड कप में पहले राउंड से हारकर बाहर हो चुके हैं, इससे पहले साल 2002 में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस, 2010 में डिफेंडिंग चैंपियन इटली, साल 2014 में डिफेंडिंग चैंपियन स्पेन की टीम भी ग्रुप स्टेज में ही हारकर बाहर हो चुकी हैं, और अब साल 2018 में जर्मनी की टीम इसका शिकार हो गई।