मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में तीन अलग-अलग जिलों में आग (Fire) लगने की घटना हो गई। पहली घटना उज्जैन (Ujjain) जिले की है, जहां रेलवे के एक गोडाउन में आग लग गई। दूसरी घटना धार (Dhar) जिले की है, जहां पाइप के गोडाउन में आग लग गई। तीसरी घटना अशोकनगर (Ashoknagar) जिले की है, जहां भूसे से भरा ट्रक अचानक आग के चपेट में आ गई।
रेलवे के स्टोर रूम लगी आग
अजय नीमा, उज्जैन। जिले में रेलवे विभाग के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर रेल पथ दक्षिण का स्टोर रूम में आग लग गई। घटना मक्सी रोड पर एमपीईबी ऑफिस के पीछे की बताई जा रही है। स्टोर रूम में रेल ट्रैक फिटिंग के सामान रखे हुए थे। जिसमें बड़ी मात्रा में रबड़ की प्लेटे भी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड के गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन तब तक सभी सामान जलकर खाक हो चुके थे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना से कितना नुसकना है, अभी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। फिलहाल रेलवे विभाग के अधिकारी इसकी जांच कर रहे है। राहत की बात यह है कि आग लगने के वक्त गोडाउन पर कोई नहीं था, इसलिए किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारण शाॅर्ट सर्किट बताया गया है।
पति-पत्नी ने खेत में जहर खाकर दे दी जान, सामने आई ये चौंकाने वाली वजह
पाइप गोडाउन में शाॅर्ट सर्कि से आग
रेणु अग्रवाल, धार। जिले के बदनावर में बैजनाथ मंदिर के सामने अम्बिका इंटरप्राइसेस के पाइप गोडाउन में अचानक आग लग गई। जिससे वहां आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और गोडाउन में रखे लाखों रुपए के पीवीसी पाइप धू-धूकर लग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। किसी तरह से दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया है। गोडाउन में आग लगने का आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
ट्रक में लगी भीषण आग
मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। जिले के चंदेरी से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम तगारी के पास देर रात अशोकनगर से सिंगरौली की ओर भूसा के गिट्टे भरे ट्रक में आग लग गई। जिसके बाद किसी तरह से ड्राइवर ने सड़क पर वाहन को रोककर जान बचाई। कुछ ही देर बाद आग ने ट्रक को पूरी तरह से चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते पर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया है। इस घटना के बाद से आवागमन भी प्रभावित रहा। बताया जा रहा है कि गर्मी के चलते भूसे और ट्रक में आग लगी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक