उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां मिस कॉल से शुरू हुई दोस्ती के एक महीना बाद युगल ने निकाह कर लिया। कुछ दिन बाद से ही पति ने उत्पीड़न शुरू कर दिया। पत्नी के चरित्र पर आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगा। धोखे से तलाक के कागजात पर भी हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया। महिला ने थाने में तहरीर दे दी है।

दरअसल, बिजनौर के कोतवाली देहात के गांव रसूलपुर निवासी रेशमा के पास जनवरी में मेरठ के लिसाड़ी गेट के श्यामनगर निवासी एहसान की मिस कॉल लग गई थी। जिसके बाद दोनों बातचीत करने लगे और फरवरी में निकाह कर लिया।

इसे भी पढ़ें: मोदी और जेलेंस्की के बीच हिरोशिमा में मुलाकात के साथ हुई बात

विवाहिता ने बताया कि पति उसे श्याम नगर में किराए के घर में रखता है। शुरू में तो सब सही रहा, लेकिन कुछ दिनों बाद उसे पता चला पति की पहली भी पत्नी है। उसके तीन बच्चे हैं। झूठ बोलकर शादी करने का जब विरोध किया तो पति ने मारपीट शुरू कर दी।

इसे भी पढ़ें: IPL 2023 : हैदराबाद पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगी मुंबई की टीम, प्लेऑफ में जगह बनाने की होगी कोशिश

आरोप है कि 2 दिन पहले तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर कराने का भी प्रयास किया। उसके मना करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता लिसाड़ी गेट थाने पहुंची और पति के खिलाफ तहरीर दी।

इसे भी पढ़ें: महिला के साथ दुष्कर्म: घर की सफाई करने आए मजदूर ने वारदात को दिया अंजाम