टेक्नालॉजी डेस्क. Redmi ने भारत में अपनी नई Redmi A2 Series के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. 19 मई को ऑनलाइन आयोजित एक इवेंट में शाओमी के सब-ब्रैंड Redmi ने रेडमी ए2 और रेडमी ए2+ को देश में लांच किया. Redmi A2, Redmi A2+ स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी, 64 जीबी स्टोरेज और 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ आते हैं. जानें रेडमी ए2 और रेडमी ए2+ की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…….

Redmi A2+ और Redmi A2 की कीमत

Redmi A2 को तीन वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा. इसके 2GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 5,999 रुपये में, 2GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 6,499 रुपये में और 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. ICICI बैंक के यूजर्स 500 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. इसकी सेल 23 मई से शुरू होगी. इसे Amazon.in, Mi.com, Mi Home और सभी रिटेलस पार्टनर्स से खरीदा जा सकेगा.

Redmi A2 Series के फीचर्स

दोनों फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं. स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो G36 SoC चिपसेट से लैस हैं. इनमें 4GB तक रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज है. पीछे की तरफ, फोन में एक डुअल-कैमरा सेटअप है. 8MP का प्राइमरी कैमरा और QVGA लेंस है. A2 सीरीज में सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा भी है.

Xiaomi ने A2 सीरीज में 5000mAh की बैटरी पैक की है. डिवाइस 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. नीचे की तरफ माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है. डिवाइस 3 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट, स्टॉक एंड्रॉइड 13 और एफएम रेडियो ऐप के साथ आता है. Redmi A2+ में सिक्योरिटी के लिए एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है.

इनमें 6.52 इंच HD+ (1,600 x 720 पिक्सल) LCD स्क्रीन 120 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ है. वर्चुअल RAM के साथ उपलब्ध मेमोरी को 7 GB तक बढ़ाया जा सकता है. इन दोनों स्मार्टफोन्स में 64 GB की स्टोरेज है जिसे माइक्रोSD कार्ड के इस्तेमाल से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इनमें Wi-Fi, ब्लूटूथ और 3.5 mm हेडफोन जैक मिलता है.