कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन चुकी है. चुनाव के दौरान कांग्रेस ने पांच ‘गारंटियों’ को लागू करने का वादा किया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि पहली बैठक में ही पांच गारंटी को मंजूरी दे दी गई है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘हम जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं. पहले दिन कैबिनेट की पहली बैठक में कर्नाटक को दी गई हमारी पांच गारंटियों को मंजूरी मिल गई है.’
वहीं यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पांच मांगों को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया है. पहली बैठक में ही पांच गारंटी को मंजूरी दे दी गई है.
पार्टी की अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी ने कहा कि मैं कर्नाटक की जनता को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने कांग्रेस के पक्ष में जनादेश दिया. यह जनादेश बंटवारे और भ्रष्टाचार की राजनीति के खिलाफ है. कांग्रेस सरकार अपने वादे पूरे करेगी.
पहली कैबिनेट बैठक
बता दें कि कैबिनेट की पहली बैठक के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हमने सभी पांचों वादों को पूरा करने के लिए कैबिनेट की सहमति हासिल कर ली है. सीएम ने कहा कि अगली कैबिनेट में पूरा मसौदा आएगा. बता दें कि कर्नाटक विधानसभा का सत्र सोमवार (22 मई) से शुरू हो रहा है.
एक सप्ताह के भीतर कैबिनेट बैठक
वहीं, विधानसभा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम सिद्धारमैया ने कहा, ‘कर्नाटक विधानसभा में हमारे घोषणापत्र में पांच गारंटी का वादा किया गया था. उन पांच गारंटी को लागू करने का आदेश कैबिनेट की पहली बैठक के बाद दिया जाएगा. अगली कैबिनेट बैठक होगी. एक सप्ताह के भीतर बुलाया जाएगा, जिसके बाद सभी पांचों गारंटी लागू हो जाएंगी.
क्या हैं ये वादे ?
गृहलक्ष्मी- घर की महिला प्रमुख को 2000 रुपये
गृह ज्योति- बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवार को 200 यूनिट तक बिजली मुफ़्त
अन्न भाग्य- बीपीएल परिवार को 10 किलोग्राम चावल
शक्ति- महिलाओं के लिए मुफ़्त बस सेवा
युवा निधि- बेरोजगार ग्रेजुएट को दो साल तक 3,000 रुपये प्रति महीना और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति महीना
- Today’s Top News: मेकाहारा के बाद रायपुर AIIMS में रैगिंग, गर्लफ्रेंड को गाली देने पर प्रेमी ने की युवक की हत्या, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं को ट्रक ने कुचला, भाजपा नेता और सरकारी कर्मचारी हुए आमने-सामने…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन के UK दौरे का आखिरी दिन: ‘फ्रेंड्स ऑफ एम.पी’ चैप्टर के प्रतिनिधियों को प्रदेश में निवेश के लिए किया प्रोत्साहित, कहा- भोपाल को मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की सौगात
- Maharashtra CM : बीजेपी से होगा महाराष्ट्र का सीएम, पुराने फॉमूले में बनाए जाएंगे, दो CM
- भारतीय सेना ने की पंजाब सरकार से ऐसी मांग, असमंजस में सरकार
- दोस्तों से कहा ‘एक आखिरी फोटो ले लो’… पिकनिक मनाने के दौरान हसदेव नदी में डूबा टेलीकॉम इंजीनियर, 24 घंटे बाद भी नहीं बरामद हुआ शव
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक