रायपुर. यूथ कांग्रेस में प्रभारी संतोष कोलकुंडा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल के बीच का विवाद की छाया बुधवार को हुई बैठक में छाई रही. 4 घंटे की बैठक में दोनों नेताओं के बीच विवाद के चलते पदाधिकारियों के बीच तू-तू-मैं-मैं और हंगामा चलता रहा. बताया जा रहा है कि हंगामा तब शुरु हुआ जब कुछ पदाधिकारी जिले का प्रभार बदलने से नाराज़ हो गए और प्रभारी संतोष कोलकुंडा पर आरोप लगाते रहे. प्रभारी संतोष कोलकुंडा ने कहा कि ये एक सामान्य प्रक्रिया है. हमेशा प्रभार बदले जाते हैं लेकिन पदाधिकारियों का आरोप था कि प्रभारी अपनी मनमानी कर रहे हैं.

माना जा रहा है कि इस फैसले का विरोध करने वाले सभी पदाधिकारी विधायक और प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल के खेमे के हैं. संतोष कोलकुंडा दो-तीन दिन पहले छपी मीडिया में ख़बरों को लेकर भी नाराज़ हो गए. गौरतलब है कि मीडिया में ये रिपोर्ट आ गई थी कि प्रभार बदलने से कई पदाधिकारी नाराज़ हो गए हैं. कईयों ने इस्तीफा देकर इसकी शिकायत दिल्ली तक कर दी है. सूत्रों ने इन बातों से नाराज़ कोलकुंडा ने यहां तक कह दिया कि अगर एक भी आरोप साबित हो गए तो वे प्रभार छोड़ देंगे. चार घंटे का पूरा वक्त इसी तू-तू-मैं-मैं में बीत गया.

बताया जा रहा है कि उमेश पटेल इस बात से नाराज़ हैं कि प्रभारी बनाए जाने में उनकी राय नहीं ली गई. सूत्रों के मुताबिक संतोष कोलकुंडा के करीबी नेताओं की दलील है कि उमेश पटेल से संतोष कोलकुंडा ने काफी कांटेक्ट करने की कोशिश की है. लेकिन उसे उमेश ने जवाब नहीं दिया. सूत्रों के अनुसार कोलकुंडा के समर्थित पदाधिकारियों का मानना है चूंकि उमेश विधायक हैं लिहाज़ा स्वाभाविक रूप से उनका ध्यान विधानसभा पर है.

बताया जाता है कि जब एआईसीसी के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष कृष्णा अल्लावर छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे. तब 90 में से 72 विधानसभा प्रमुख नदारद थे. सूत्रों का कहना है कि अल्लावर इस बात को लेकर नाराज़ हो गए थे. अध्यक्ष होने के नाते इसकी जिम्मेदारी उमेश पटेल पर आई।

अपुष्ट खब़रों के मुताबिक अल्लावर ने इसके बाद प्रभारी संतोष कोलकुंडा को इस संबंध में प्रदेश के तीन प्रमुख नेताओं से बात करने को कहा था. सूत्रों के मुताबिक तीनों नेताओं ने उमेश की व्यस्तता देखते हुए किसी एक को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की हामी भरी. इसके बाद कोलकुंडा ने इस दिशा में प्रस्ताव लेकर आए.

सूत्रों का कहना है कि ये बात उमेश और उनके खेमे के लोगों को नागवार गुज़री. उन्हें लगा कि ये उमेश के पर कतरने की कवायद है. यहां से विवाद और गहरा गया.

संतोष कोलकुंडा और उमेश ने जारी की संयुक्त विज्ञप्ति

लल्लूराम डॉट कॉम की इस खबर पर युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी संतोष कोलकुंडा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल ने संयुुक्त बयान जारी कर कहा है कि दोनों के बीच मतभेद की बातें बेबुनियाद है.दोनों ने कहा कि उनके बीच बेहतर संबंध हैं और वे आपस में मिल-जुलकर संगठन को और मजबूत करने के लिये संकल्पित हैं.