The Kerala Story box office. विवादों में घीरे होने के बाद भी अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) शानदार कलेक्शन कर रही है. 5 मई को रिलीज हुई ये फिल्म अब जल्द ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री होने वाली है. फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी गति बनाए रखी. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म 200 करोड़ रुपये तक पहुंचने के करीब पहुंच रही है. फिल्म आने वाले हफ्ते में आकड़ा पार कर सकती है. शनिवार को, ‘द केरल स्टोरी’ ने 16वें दिन 9 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसके साथ, फिल्म की कुल कमाई अब करीब 187 करोड़ रुपये हो गई है. जो जल्द ही 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है.

क्या है फिल्म की कहानी?

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) देश के राज्य केरला पर आधारित है. ये फिल्म 3 लड़कियों की कहानी है, जिनका पहले ब्रेन वॉश के जरिए धर्म परिवर्तन कराया जाता है. इसके बाद लड़कियों को आतंकवादी संगठन ISIS में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने कुछ दिनों पहले खुलासा किया था कि उन्होंने इसे बनाने से पहले कई सालों तक रिसर्च की है. उनका कहना है कि फिल्म में दिखाई गई हर चीज सच है.

बता दें कि फिल्म रिलीज के 7वें दिन भी बेहतरीन कलेक्शन कर चुकी थी. अब ये फिल्म उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल हो गई है जो वर्किंग डेज में भी थिएटर्स में भीड़ जुटाने में कामयाब होती हैं. ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से चंद कदम ही दूर थी.