रवि साहू, नारायणपुर. जिले में जिला अस्पताल का हाल-बेहाल है. जिससे सरकारी दावों की एक बार फिर से पोल खुलते नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार, सुबह से जिला अस्पताल में पानी नहीं होने के चलते मरीजों का हाल-बेहाल है. पानी के लिए परिजनों को फटकना पड़ रहा है. इतना ही नहीं सिविल सर्जन के छुट्टी पर जाने के बाद अस्पताल में कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं है. ऐसे में मरीजों के साथ-साथ सिस्टम को भी इलाज की जरूरत है.

वहीं मामला सामने आने के बाद भाजपा के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा मुख्यमंत्री बघेल और टी एस सिंहदेव की आपसी लड़ाई का खामियाजा भुगत रहा. नारायणपुर जिला अस्पताल में पानी की व्यवस्था नही होना निंदनीय है. मरीजों को बाहर से पीने का पानी लाना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें-