चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने बीती रात को 39 आईएएस, 24 पीसीएस अधिकारियों समेत 64 अफसरों का तबादला कर दिया।
आईएएस अधिकारी दिलीप कुमार को एनआरआई मामले का प्रिंसिपल सेक्रेटरी, सुमेर सिंह गुर्जर को शिकायत निवारण का प्रिंसिपल सेक्रेटरी और अजय शर्मा को स्थानीय निकाय विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है
अलकनंदा दयाल को सेक्रेटरी राजस्व एवं पुनर्वास, श्रुति सिंह को सचिव राजस्व एवं पुनर्वास नियुक्त करते हुए पंजाब भवन नई दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
गगनदीप सिंह बराड़ को सचिव स्वतंत्रता सेनानी, तनु कश्यप को सचिव गृह मामले एवं न्याय लगाते हुए पंजाब भवन नई दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
दलजीत सिंह मांगट को कमिश्नर फिरोजपुर डिवीजन फिरोजपुर लगाते हुए सेक्रेटरी लोकपाल का अतिरिक्त प्रभार, रूपांजलि कार्तिक को स्पेशल सेक्रेटरी स्कूल शिक्षा, राजीव पराशर को सेक्रेटरी राज्य चुनाव आयोग पंजाब नियुक्त करते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर पंजाब फाइनेंसियल कारपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार, रामवीर को सेक्रेटरी पंजाब स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग नियुक्त करते हुए सेक्रेटरी पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है।
दविंदर सिंह की सेवाएं सहकारिता विभाग को सौंपते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर दी पंजाब स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, पुनीत गोयल को स्पेशल सेक्रेटरी गृह मामले व न्याय विभाग में बनाए रखते हुए कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी और निदेशक इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्स विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
गिरीश दयालन को मार्कफेड का मैनेजिंग डायरेक्टर लगाते हुए स्पेशल सेक्रेटरी गवर्नमेंट रिफॉर्म एंड पब्लिक ग्रीवांसेज और निदेशक ग्रीवांसेज रिफॉर्म एंड पब्लिक ग्रीवांसेज और एडिशनल सीईओ पंजाब ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
भूपेंद्र सिंह-2 को स्पेशल सेक्रेट्री ऊर्जा नियुक्त करते हुए डायरेक्टर सूचना एवं जन संपर्क का अतिरिक्त प्रभार, हरप्रीत सिंह को निदेशक खेल एवं युवा सेवाएं, जसप्रीत सिंह को निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता और अल्पसंख्यक मामले, संदीप कुमार को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) लुधियाना, उपकार सिंह को एडिशनल सेक्रेटरी कार्मिक, अमरप्रीत कौर संधू को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) कपूरथला, अमित कुमार पांचाल को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) फाजिल्का नियुक्ति दी गई है।
राजीव कुमार गुप्ता गमाडा के मुख्य प्रशासक
राजीव कुमार गुप्ता को मुख्य प्रशासक ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा), अमनदीप बंसल को निदेशक लॉटरी, परमिंदर पाल सिंह को सदस्य सचिव पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग नियुक्त करते हुए सदस्य सचिव पंजाब राज्य पिछड़ी श्रेणी आयोग का अतिरिक्त प्रभार, सागर सेतिया को मुख्य प्रशासक ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी लुधियाना, रविंद्र सिंह को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) मानसा, हरप्रीत सिंह को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) अमृतसर, हरजिंदर सिंह को एसडीएम लुधियाना व आईएफएस अधिकारी चर्चिल कुमार को स्पेशल सेक्रेटरी स्कूल एजुकेशन लगाया गया है।
जगविंदरजीत गवर्नमेंट प्रिंटिंग प्रेस के प्रशासक
पीसीएस अधिकारियों में जगविंदरजीत सिंह ग्रेवाल को प्रशासक व एडिशनल कंट्रोलर गवर्नमेंट प्रिंटिंग प्रेस पटियाला, रुबिंदरजीत सिंह बराड़ को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) फिरोजपुर, अमरिंदर कौर को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) तरनतारन, परमदीप सिंह को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) मोहाली, अवनीत कौर को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) फाजिल्का, अमित बांबी को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) मोहाली, मनदीप कौर को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) मालेरकोटला, राजदीप कौर को ज्वाइंट सेक्रेटरी गृह मामले एवं न्याय, तेजदीप सिंह सैनी को एसडीएम धारकलां, आनंद सागर शर्मा को डीपीआई (स्कूल) पंजाब, सुरिंदर सिंह को ज्वाइंट सेक्रेटरी गृह मामले एवं न्याय और नरिंदर सिंह-1 को एसडीएम तपा नियुक्त किया गया है।
नवनीत कौर डिविजनल कमिश्नर जालंधर कार्यालय में ज्वाइंट कमिश्नर
नवनीत कौर बल को डिविजनल कमिश्नर जालंधर के कार्यालय में ज्वाइंट कमिश्नर, जशनप्रीत कौर गिल को एसडीएम गढ़शंकर, उदय दीप सिंह सिद्धू को एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर पंजाब स्मॉल इंडस्ट्री एंड एक्सपोर्ट कारपोरेशन लगाते हुए एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन का अतिरिक्त चार्ज, अविकेश गुप्ता को जीएम (पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेशन) पनसप, सतवंत सिंह को एसडीएम महलकलां, दमनदीप कौर को एसडीएम अमृतसर-2, हरकीरत कौर चन्ने को एसडीएम गुरुहरसहाय, स्वाति टिवाना को एडिशनल एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर (प्रशासन) पटियाला, अश्वनी अरोड़ा को डिप्टी सेक्रेटरी स्कूल एजुकेशन, पिंकी देवी को एसडीएम आदमपुर, जश्नजीत सिंह को एसडीएम गिद्दड़बाहा और विपिन भंडारी को एसडीएम पट्टी नियुक्ति किया गया है।
- धान खरीदी के बीच अन्नदाताओं का फूटा गुस्सा: SDM को सौंपा ज्ञापन, मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी! जानें क्या है मामला
- बिलासपुर सेंट्रल जेल बनेगी देश की पहली ईको-फ्रेंडली जेल: कैदियों को दिया जा रहा रिसाइक्लिंग का प्रशिक्षण
- ‘ये अजीब अनपढ़ों वाली बात करते हैं’, महाविकास अघाड़ी की हार पर सांसद रवि किशन का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा ?
- इंतहा हो गई इंतजार की… वंदे भारत ट्रेन हुई इतनी लेट कि पटरी पर बैठ गए यात्री, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट
- ‘साहब तो घूसखोर निकले’: लोकायुक्त ने ASI को 15 हजार की घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, होमगार्ड सैनिक से इस काम के बदले मांगी थी रिश्वत