Delhi News: नई दिल्ली. जयपुर के बाद अब दिल्ली से देहरादून आने-जाने वाले यात्रियों का सफर आसान होगा. आनंद विहार से देहरादून के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, इस ट्रेन का शुभारंभ 25 मई को प्रस्तावित है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस रूट पर वंदे भारत चलाने पर मंथन शुरू हो गया है. 8 कोच की यह गाड़ी मेरठ सिटी, टपरी और हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ही रुकेगी.
हालांकि, किराये को लेकर अब तक अधिकारियों में सहमति नहीं बनी है. उम्मीद है कि एक से दो दिन के वीच किराये की लिस्ट तैयार कर ली जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, यह गाड़ी देहरादून से सुबह 7 बजे रवाना होगी. जो करीब चार घंटे का सफर कर 11:19 पर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. साथ ही वापसी में यह गाड़ी शाम 5:20 पर आनंद विहार से रवाना होगी. जो रात 10:20 वजे देहरादून पहुंचेगी. बता दें इससे पहले अप्रैल में जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई है.