अमृतांशी जोशी, भोपाल। पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे (PM James Marape) के पैर पड़ने पर कांग्रेस की आलोचना पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) भड़क गए। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का विदेश की धरती पर सम्मान होना हर भारतवासी के लिए गौरव और गर्व का क्षण है। कांग्रेस और उसके नेता कमलनाथ दलगत राजनीति के चलते इसकी भी आलोचना कर रहे हैं।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के नेताओं और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) से सवाल पूछते हुए कहा कि देश और दल में फर्क होता है आप कब समझोगे। आज पूरा देश गर्व महसूस कर रहा था। जब हमारे प्रधानमंत्री जी से अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) ऑटोग्राफ मांग रहे थे, जब पापुआ गिनी के प्रधानमंत्री नत मस्तक हो रहे थे, चरण स्पर्श कर रहे थे, तब पूरे देश का माथा गर्व से ऊंचा हो रहा था। प्रधानमंत्री किसी पार्टी का नहीं बल्कि पूरे देश का होता है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक भी कांग्रेसी नेताओं ने अच्छी प्रतिक्रिया दी हो तो बताओ। गुण दोष के आधार पर आलोचना अच्छी लगती है, लेकिन सिर्फ राजनैतिक रूप से सोच करके, जो कांग्रेस पार्टी आलोचना करती है। कांग्रेस की मानसिकता सिर्फ और सिर्फ दलगत राजनीति तक रह गई है।
कमलनाथ की उम्र पर व्यंग्य
कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के बाद अब नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ की उम्र पर व्यंग्य किया है। स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि (Rajiv Gandhi Death Anniversary) को जन्मदिन बताने पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ पर अब उम्र हावी हो गई है। पुण्यतिथि को जयंती बता रहे है, शुभ दिन बता रहे है। विधानसभा की कार्रवाई को बकवास और महिला नेत्री को आइटम बोल देते है। इससे लगता है कि कमलनाथ जो घोषणाएं कर रहे ह, चुनाव आते-आते वो भी भूल जाएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक