स्ट्रीट फूड हॉट डॉग आज के समय में हर किसी की पसंद बन गया है. हर उम्र के लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. हालाकि, घर में इसमें स्वीट कॉर्न और वेजिटेबल्स को मीलाकर थोडा और टेस्टी बनाया जा सकता है. आप Corn Hot Dog को बच्चों के लंच बॉक्स के लिए बना सकती हैं. बच्चे इस फूड डिश को काफी चाव से खाते हैं. आपने अगर Corn Hot Dog की रेसिपी को अब तक ट्राई नहीं किया है, तो हमारी बताई विधि की मदद से इसे बेहद आसानी से तैयार किया जा सकता है. Read More – Satyaprem Ki Katha : एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी Kartik Aaryan और Kiara Advani की जोड़ी, रोमांस से भरपूर Teaser आया सामने …
सामग्री
मैदा-2 कप
स्वीट कॉर्न-1/4 कप
पनीर क्यूब्स-1/4 कप
प्याज बारीक कटा-1
टमाटर बारीक कटा-1
यीस्ट-1 टी स्पून
चीनी-1 टी स्पून
बटर-2 टेबलस्पून
मोज़ेरेला चीज़ (लंबी कटी)- आवश्यकता अनुसार
ओरिगैनो-1/2 टी स्पून
काली मिर्च पाउडर-1/2 टी स्पून
टमाटर सॉस-आवश्यकता अनुसार
नमक-स्वादानुसार
विधि
- कॉर्न हॉट डॉग बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा बर्तन लें और उसमें 2 कप मैदा डालें. एक दूसरे बाउल में आधा चम्मच चीनी, आधा कप गर्म पानी और 1 टी स्पून यीस्ट डालकर 3-4 मिनट के लिए अलग रख दें. Read More – Today’s Recipe : साउथ इंडियन डिश को इटेलियन ट्विस्ट देते हुए बनाएं Cheese Dosa, यहां जानें रेसिपी …
- तय समय के बाद यीस्ट वाले पानी को मैदे में डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर दें. इसके बाद मिश्रण में थोड़ा सा मक्खन डालकर गूंथें और उसे चिकना करें.
- अब तैयार डो को दो हिस्सों में बांट लें और उन्हें हॉट डॉग का शेप दें. अब एक मोटे तले वाला लोहे का तवा लें और उसमें हॉट डॉग को मक्खन लगाकर रख दें और सेकें. इस दौरान गैस की फ्लेम धीमी रखें.
- हॉट डॉग को ढककर 4-5 मिनट तक सॉते करें. जब एक तरफ से हॉट डॉग सिक जाएं तो उन्हें पलट दें और दूसरी तरफ से भी अच्छे से सेकें. इसी तरह अगल-बगल से भी हॉट डॉग को ठीक से सेक लें. इसके बाद उन्हें एक प्लेट में उतार लें. कॉर्न हॉट डॉग का बेस तैयार हो चुका है.
- अब स्टफिंग तैयार करने के लिए एक कड़ाही में एक टी स्पून बटर डालें और गर्म करें. मक्खन पिघलने के बाद उसमें बारीक कटी प्याज, स्वीट कॉर्न और पनीर क्यूब्स डालकर मिक्स करें और भूनें.
- कुछ देर बाद इसमें काली मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक मिला दें. एक मिनट तक और भूनने के बाद गैस बंद कर दें और मिश्रण को एक बाउल में निकाल लें.
- इसके बाद हॉट डॉग को लेकर उसे बीच में से काटें और बटर लगाकर उसे तवे पर सेक लें. हॉट डॉग सिकने के बाद उसके दोनों हिस्सों पर टोमेटो सॉस लगाएं और तैयार की गई स्टफिंग को अच्छे से फैला दें.
- इसके बाद लंबी कटे मोजेरेला चीज रखकर ओरिगैनो डाल दें. इसके बाद हॉट डॉग के दोनों हिस्सों को जोड़कर बंद करें. अब तैयार हॉट डॉग को तवे पर बटर लगाकर अच्छी तरह से सेकें. तैयार है टेस्टी और हेल्दी कॉर्न हॉट डॉग.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें