![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
राम कुमार यादव, अंबिकापुर। सामरी विधायक चिंतामणि महाराज के दामाद के घर चोरी की घटना सामने आई है. परिवार के शादी समारोह में जाने के बाद चोरों ने सूने घर में धावा बोलकर नगद 25 हजार रुपए सहित सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए. चोरों ने वारदात का कोई सबूत न रहे इसके लिए सीसीटीवी और डीवीआर भी पार कर दिया.
जानकारी के अनुसार, थाना गांधीनगर क्षेत्र के राजेंद्र नगर में निवासरत विधायक चिंतामणि महाराज के दामाद ओम प्रकाश पैकरा बीती रात परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल गए थे. चोरों ने मौका देखकर घर में धावा बोल दिया. एक-एक कर पांच कमरों की कुंडी तोड़कर आलमारियों की छानबीन की.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/theft-mla-son-in-law-01.jpg)
चोरों ने पूरी छानबीन कर 25 हजार नगद सहित 5 तोला सोना, चांदी के दो बिछिया और दो पायल के साथ अनके आर्टिफिशियल ज्वेलरी और भगवान विष्णु की मूर्ति को पार कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे नगर पुलिस अधीक्षक सहित गांधीनगर थाना प्रभारी और पुलिस अमला घटना की बारीकी से जांच में जुटा है.